ETV Bharat / city

धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़ - मूर्तियों को खंडित किया

धनबाद के गोविंदपुर में आसामजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की(Anti social elements vandalized temple of Dhanbad). कई मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया. घटना से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

Anti social elements vandalized temple of Dhanbad
Anti social elements vandalized temple of Dhanbad
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:37 PM IST

धनबादः जिले में नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ आसामजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की (Anti social elements vandalized temple of Dhanbad). मूर्तियों को खंडित किया. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के कुबरीटांड की है. ग्रामीणों ने दो आरोपी युवकों को पकड़ लिया. जिसमें से एक को थाना ले जाया गया. जबकि दूसरे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था. ग्रामीण एसपी और डीएसपी के साथ बातचीत के बाद ग्रामीणों ने दूसरे आरोपी को भी पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: अलर्ट मोड में रांची पुलिस, अनहोनी से निपटने के लिए तैयार

कुबरीटांड गांव में नवरात्रि के मौके पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ युवकों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. यहां शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया. जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और युवक को पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर के बाद समझा-बुझाकर पुलिस युवक को अपनी अभिरक्षा में थाने लेकर गई.

देखें वीडियो

वहीं एक अन्य युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर और बांध दिया, मौके पर डीएसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और काफी मशक्कत के ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. समझौते के बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इन युवकों के द्वारा पहले भी दो तीन मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने की वजह से उनका दुस्साहस बढ़ता गया और फिर से उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया. ग्रामीणों ने इस घटना में एक बड़े साजिश की संभावना भी जताई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने भी उचित कानूनी कार्यवाई का भरोसा दिया है.

धनबादः जिले में नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ आसामजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की (Anti social elements vandalized temple of Dhanbad). मूर्तियों को खंडित किया. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के कुबरीटांड की है. ग्रामीणों ने दो आरोपी युवकों को पकड़ लिया. जिसमें से एक को थाना ले जाया गया. जबकि दूसरे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था. ग्रामीण एसपी और डीएसपी के साथ बातचीत के बाद ग्रामीणों ने दूसरे आरोपी को भी पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: अलर्ट मोड में रांची पुलिस, अनहोनी से निपटने के लिए तैयार

कुबरीटांड गांव में नवरात्रि के मौके पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ युवकों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. यहां शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया. जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और युवक को पकड़ लिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर के बाद समझा-बुझाकर पुलिस युवक को अपनी अभिरक्षा में थाने लेकर गई.

देखें वीडियो

वहीं एक अन्य युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर और बांध दिया, मौके पर डीएसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और काफी मशक्कत के ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. समझौते के बाद युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों के लिए फांसी की सजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इन युवकों के द्वारा पहले भी दो तीन मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने की वजह से उनका दुस्साहस बढ़ता गया और फिर से उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया. ग्रामीणों ने इस घटना में एक बड़े साजिश की संभावना भी जताई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने भी उचित कानूनी कार्यवाई का भरोसा दिया है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.