धनबादः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के कारण कुमारधुबी बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार श्रम कल्याण केंद्र में स्थानांतरण किया गया है जिसकी सूचना एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कुमारधुबी बाजार में घूम-घूम कर माइक से सूचित किया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, अथक प्रयास के बाद शुरू हुआ PMCH में कोरोना मरीजों के सैंपल का डेमो टेस्ट
एसडीपीओ ने आम जनों से भी अपील की है कि सोशल डिस्टेंस के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कुमारधुबी बाजार में सोशल डिस्टेंस नहीं होने के कारण सब्जी बाजार को श्रम कल्याण केंद्र के खुले मैदान में सब्जी विक्रेताओं को स्थानांतरण किया गया है ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सब्जी की खरीदारी कर सकें.
बता दें कि लॉकडाउन तक लोगों को सब्जियां लेने के लिए श्रम कल्याण केंद्र ही जाना पड़ेगा. वहीं, कुमारधुबी बाजार के कुछ सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन के फैसले से नाराजगी जताई है और कहा है कि प्रशासन को पूर्व में ही सूचना देनी चाहिए थी जिससे विक्रेता कुछ व्यवस्था करते. उनका कहना है कि खुले मैदान में और इस कड़ी धूप में सब्जी बिक्री करना आसान नहीं है. ऐसे में सब्जी विक्रेताओं ने लॉकडाउन रहने तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.