धनबाद: जिला समाहरणालय के सभागार में शनिवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति और जिला योजना समिति की बैठक हुई. इस दौरान जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा हुई. मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर चर्चा की गई.
मंत्री अमर बाउरी, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, अरूप चटर्जी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए. विधायक राज सिन्हा ने कोयले की लोडिंग प्वाइंट पर काम करने वाले असंगठित मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की बात को रखा. इस मामले में श्रम विभाग को आदेश दिया गया कि वे लोडिंग प्वाइंट पर कार्य करने वाले मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी से संबंधित रिपोर्ट सौंपे. श्रम विभाग संभवतः इसकी शुरुआत धनसार स्थित विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से कर सकते हैं.
बैठक के बाद मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि पेय जलापूर्ति योजनाओं की कमिटी बनाकर उनकी अद्यतन रिपोर्ट के जरिए धरातल पर उतारने का दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कहा कि धनबाद पेयजल आपूर्ति योजना या फिर चिरकुंडा जलापूर्ति योजना से लगातार पाइपलाइन से पानी की चोरी कर फैक्ट्री में इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे फैक्ट्री मालिकों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिले के डीसी को दिया गया है.