धनबाद: साइबर थाना की पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराध से संबंधित सामान भी पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बरामद किया है. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
टीम गठन कर कार्रवाई
बता दें कि साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद के कुछ घरों में साइबर अपराधी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. साइबर डीएसपी सुमित सौरव लकड़ा के नेतृत्व में चार छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें साइबर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार समेत कुल 9 पुलिस पदाधिकारी की टीम छापेमारी की.
ये भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त
सभी एक ही गांव के रहनेवाले
उक्त गांव मे छापेमारी करते हुए टीम ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हीरालाल रविदास, टिंकु रविदास, भोला रविदास, मोहन रविदास, मोतीलाल रविदास, प्राण रविदास, अजय रविदास और तुलसी रविदास को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की उम्र 19 से 26 वर्ष के बीच है. सभी गिरफ्तार अपराधी खड़काबाद के ही रहनेवाले हैं. इनके पास से 23 मोबाइल, 66 विभिन्न कंपनियों के सीम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और एक सीएससी कार्ड बरामद किया गया है.