धनबादः धनबाद रेल कोचिंग डिपो में कुल 11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड कोच यार्ड बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. 11 में से 5 कोच को आइसोलेटेड कोच बना दिया गया था, लेकिन रेलवे के निर्देश के बाद निर्माण किए गए इन पांच आइसोलेटेड कोच को भी सामान्य कोच में परिवर्तित कर दिया गया है. हालांकि, धनबाद कोचिंग डिपो के अधिकारी इस संबंध में रेलवे की ओर से दिए गए निर्देश के संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें-धनबादः रेलवे तैयार कर रही है आइसोलेशन कोच, संक्रमित कोरोना मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत
रेलवे के ही एक अधिकारी के मुताबिक गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. आइसोलेटेड कोच में मरीजों को इतनी गर्मी में रखना संभव नहीं है, इसलिए यह कदम उठाया गया है. बनाए गए सभी 5 आइसोलेटेड कोच को सामान्य कोच का रूप दे दिया गया है.
कोरोना की पहली लहर में भी 480 बेड वाले 30 आइसोलेटेड कोच बनाए गए थे लेकिन इन कोच का इस्तेमाल नहीं हुआ था जिसके बाद फिर से इन्हें सामान्य कोच में तब्दील कर दिया गया था. कोरोना की दूसरी लहर में भी 22 आइसोलेटेड कोच बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिनमें 10 कोच धनबाद कोचिंग डिपो और 12 कोच गोमो में बनाए जाने थे. धनबाद कोचिंग डिपो में 5 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड कोच बनाया गया था जिसे अब सामान्य कोच का रूप दे दिया गया है.