देवघर: देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए जिले के तमाम युवा संगठनों ने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया. युवा संगठनों ने जगह-जगह सीएए और एनआरसी के समर्थन में कार्यक्रम कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-रांची में बढ़ रहा साइबर अपराधियों का आतंक, टॉल फ्री नंबर पर कॉल किया तो खाते से उड़ा लिए 1.26 लाख
देवघर के युवाओं की माने तो कुछ समुदाय के लोग सीएए और एनआरसी को लेकर समाज में भ्रम फैला रहे हैं और राष्ट्रहित में क्षति पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि इसे देखते हुए यह संगठन लोगों के बीच जाकर सीएए और एनआरसी को लेकर चर्चा कर रहा है ताकि लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके और देश मे शांति बनी रहे.
बहरहाल, सीएए और एनआरसी को लेकर समर्थन में उतरे युवाओं की माने तो नागरिकता कानून बिल के विरोध में लोगों में भ्रम फैलाना राष्ट्रहित में क्षति पहुचाना है. उनका कहना है कि जिस देश से शरणार्थी हैं ये उन शरणार्थियों के नागरिकता का सवाल है न कि घुसपैठियों की नागरिकता का. उनका कहना है कि जो भी घुसपैठिये के तौर पर यहां रह रहे हैं और उन्हें भारत की नागरिकता चाहिए तो ये संभव नहीं है.