देवघर: मौत, मातम और कोहराम की एक ऐसी दर्दनाक तस्वीर जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन, सूबे की सरकार और यमराज बने महकमे के बेशर्म मुलाजिमों की पेशानी पर बल तक नहीं पड़े. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक बुजुर्ग दंपति तड़प-तड़प कर मौत की आगोश में समा गए और लोग तमाशा देखते रहे.
पूरे इलाके में कोहराम
सड़क के किनारे एक मोटरसाइकिल पड़ी थी और उसके ठीक पास में घास से चिंगारी के साथ धुआं निकल रहा था. कुछ देर बाद जैसे ही ग्रामीणों ने एक दूसरे पर बेसुध पड़े दंपति को अलग किया चीख और चीत्कार से पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
काफी देर हो चुकी थी
ये घटना झारखंड के देवघर की है. जहां के सुकराहाट इलाके में पिछले दो दिनों से हाईटेंशन बिजली की तार टूटकर सड़क पर पड़ी थी, उसमें करंट भी दौड़ रही थी. बावजूद इसके बिजली विभाग के मातहतों ने न तो तार हटाने की जहमत उठाई और न ही पावर कट करने की. जब नतीजा मौत के रूप में सामने आया, तब खुद ग्रामीणों ने ही करंट दौड़ती नंगी तार को जान जोखिम में डालकर सड़क से हटाया.
ये भी पढ़ें- रांची में किसान ने की आत्महत्या, जिस कुएं को खोदा उसी में कूदकर दे दी जान
बिजली विभाग ने चुप्पी साध ली
हादसे का शिकार हुई महिला पेशे से सहिया थी. जो अपने काम के सिलसिले में ब्लॉक दफ्तर जा रही थी. लेकिन रास्ते में बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार बन गए. वहीं इस पूरे मामले में बिजली विभाग ने चुप्पी साध रखी है.