देवघरः जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से मधुपुर महाविद्यालय परिसर में स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास के छत से पानी टपकने लगा है. छात्र बार-बार पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हालात नहीं बदल रहे.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा: भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, सड़कों पर चलना हुआ दुभर
छात्रों ने की भवन के मरम्मत की मांग
बता दें कि छात्रावास के अंदर सभी कमरों में पानी भर गया है. छात्रावास में रह रहे छात्र जैसे-तैसे रहने को मजबूर है. वहीं, छात्रों का कहना है कि छात्रावास का भवन काफी जर्जर हो चुका है. भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वहां रहना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि छात्र के कमरों के साथ-साथ रसोई घर में भी पानी भर गया है.
छात्रों ने बताया कि ऐसे हालात में छत के गिरने का भी डर बना रहता है. सभी छात्रों ने मिलकर प्रखंड और जिला कल्याण पदाधिकारी से भवन की मरम्मत की मांग की है. वहीं, बारिश के कारण कई इलाकों में मिट्टी और खपरैल मकान भी गिर गये हैं. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.