देवघर: जिले में बीएलसी रोड स्थित रिलेक्स होटल के पास अज्ञात अपराधियों ने आजाद खान नाम के युवक को गोली मार दी. जिसकी वजह से वो घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार गोली पीड़ित युवक के कमर और पेट के बीच लगी है और फिलहाल उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. हालांकि पीड़ित युवक के मुताबिक घटना के पहले ही पैसों की लेनदेन को लेकर उसकी दानिश नाम के युवक से अनबन चल रही थी. जिसकी वजह से दोंनो के बीच नोकझोंक भी हुई थी.
वारदात के बाद मौके का जायजा लेने पुलिस पहुंची. जिसके बाद जख्मी युवक का स्टेटमेंट भी लिया गया. पुलिस अज्ञात अपराधियों के पहचान का दावा करती नजर आ रही है. अब देखना है कि पुलिस उनपर कब कार्रवाई करती है.