ETV Bharat / city

घर के मालिक को बाथरूम में लॉक कर उड़ा ले गए नगद समेत जेवरात - एफआईआर

देवघर के मधुपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. घरवाले रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. घर का एक सदस्य था जिसे चोर बाथरूम में बंद कर 4 लाख रुपए के साथ जेवरात लेकर फरार हो गए.

देवघर के मधुपुर में चोरी
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 1:06 PM IST

देवघर: पिछले कई दिनों से मधुपुर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों का आतंक रात और दिन बरकरार है. दिनदहाड़े चोर बाइक चोरी कर रहा है, वहीं रात के अंधेरे में लोगों के घरों में घूसकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस के हत्थे चोर नहीं चढ़ रहे.

देवघर के मधुपुर में चोरी

जेवरात लेकर फरार
बता दें कि दस दिनों के अंदर मधुपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन से चार चोरियां हो चुकी हैं. इनमें बाइक चोरी भी शामिल है. बीती रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के सेठ बिल्ला निवासी मोहम्मद राशिद के घर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घूसकर साढ़े तीन लाख रुपए नगद और पचास हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- धनबाद PMCH के स्वास्थ्यकर्मियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता, 30 जून से नहीं रहेगी नौकरी!

थाने में लिखित शिकायत
बताया जा रहा है कि राशिद अपने घर में अकेला था, इनके परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे. इसी बीच राशिद अपने घर में रात करीब 12 बजे बाथरूम गया. पहले घात लगाए चोरों ने राशिद के बाथरूम का दरवाजा बाहर से लगाकर चोरी की और फरार हो गए. पीड़ित राशिद ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

देवघर: पिछले कई दिनों से मधुपुर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों का आतंक रात और दिन बरकरार है. दिनदहाड़े चोर बाइक चोरी कर रहा है, वहीं रात के अंधेरे में लोगों के घरों में घूसकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस के हत्थे चोर नहीं चढ़ रहे.

देवघर के मधुपुर में चोरी

जेवरात लेकर फरार
बता दें कि दस दिनों के अंदर मधुपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन से चार चोरियां हो चुकी हैं. इनमें बाइक चोरी भी शामिल है. बीती रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के सेठ बिल्ला निवासी मोहम्मद राशिद के घर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घूसकर साढ़े तीन लाख रुपए नगद और पचास हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- धनबाद PMCH के स्वास्थ्यकर्मियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता, 30 जून से नहीं रहेगी नौकरी!

थाने में लिखित शिकायत
बताया जा रहा है कि राशिद अपने घर में अकेला था, इनके परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे. इसी बीच राशिद अपने घर में रात करीब 12 बजे बाथरूम गया. पहले घात लगाए चोरों ने राशिद के बाथरूम का दरवाजा बाहर से लगाकर चोरी की और फरार हो गए. पीड़ित राशिद ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:घर में घुसकर अलमीरा तोड़कर चोरों ने 3लाख पचास50 नगदी समेत जेवरात उड़ायाBody:मधुपुर में चोरों का आंतक बरकरार, रात होते ही चोरों का अज्ञात गिरोह हो जाते हैं सक्रिय

पिछले कई दिनों से मधुपुर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों का आतंक रात और दिन बरकरार है. दिनदहाड़े चोर बाइक चोरी कर रहा है , वहीं रात के अंधेरे में लोगों के घरों में घूसकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस के हत्थे चोर नहीं लग रहा है.

दस दिनों के भीतर मधुपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन से चार चोरियां हो चुकी है. इनमें बाइक चोरी भी शामिल है.बीते रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के सेठ बिल्ला निवासी मोहम्मद राशीद के घर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घूसकर साढ़े तीन लाख रूपये नगद एवं पचास हजार रूपये की कीमत वाले जेवरातों की चोरी कर नौ - दो ग्यारह हो गया. बताया जाता है कि राशीद अपने घर में अकेला था इनके परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार के शादी में गये हुए थे. इसी बीच राशीद अपने घर में रात करीब 12 बजे बाथरूम गया. तभी चोर पूर्व से घात लगाये हुये था, चोर राशीद के बाथरूम का दरवाजा बाहर से लगाकर अलग अलग कमरों में रखे तीन आलमीरा को खोलकर 3 लाख 50 हजार नगद समेत 50 हजार रूपये मूल्य के जेवरात उड़ा ले गया. इधर पीड़ित राशीद ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बतादें कि इससे पूर्व भी इसी मुहल्ला से सटे लखना में अज्ञात चोरों ने सज्जाद हुसैन के घर का ताला तोड़ पम्प सेट की चोरी कर लिया था. चोरी की लगातार बढ़ती घटना से लोग भयभीत है और रातजग्गा करने को विवश है.
बाईट 1 , मो० राशीद, पिडित मकान मालिकConclusion:चोरी की घटना से जहां मोहल्ले वासी भयभीत हैं वही पुलिस ने एक भी चोरी का उद्भेदन अब तक नहीं कर पाया है जिससे लोगों में रोष देखा जा रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.