देवघर: रोहिणी में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है. मरीज सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर निजी क्लिनिक पहुंचा था. प्राथमिक जांच में फेफड़े में संक्रमण के साथ ही उसमें उच्च रक्तचाप और मधुमेह की भी बीमारी पाई गई. इसके अलावे उसकी किडनी भी संक्रमित पाई गई है.
स्थानीय चिकित्सक निशांत चौरसिया ने मरीज को कोरोना वायरस का संदिग्ध बता कर जांच के लिए जमशेदपुर जाने की सलाह दी है. चिकित्सक के अनुसार, मरीज अपने काम के सिलसिले में बराबर कोलकत्ता आता-जाता रहता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा के क्रम में सावधानी नहीं बरतने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. कोलकत्ता से हाल ही लौटने के बाद यह मरीज कुछ दिनों से बीमार चल रहा था.