देवघर: शहर के बीचो बीच बिलासी मुहल्ले के कई इलाकों में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जल जमाव हो गया है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि हरिहरबाड़ी हो या सिमरगढ़ा सीवरेज-ड्रेनेज के कारण बारिश के समय सड़कों पर पानी भर जाता है और घरों में पानी घुस जाता है.
हरिहरबाड़ी के लोगों की माने तो पिछले साल ड्रेनेज का कार्य किया गया था लेकिन बिना किसी प्लान के ड्रेनेज बना दिया गया. इसके साथ ही पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किया गया. जिस कारण लोगों में अब इस कोरोना संक्रमण के साथ जल जमाव के कारण हो रहे गंदगी से महामारी का भय हो गया है. वहीं ठीक कुछ दूरी पर सिमरगढ़ा में सीवरेज-ड्रेनेज का कार्य शुरू तो कर दिया गया लेकिन शुरू होते ही किसी कारणों से कार्य बंद हो गया.
ये भी देखें- कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव
अब आलम यह है कि बारिश में स्थानीय लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. जिससे स्थानीय लोगों को जीव-जंतुओं के घरों में घुसने का डर हो गया है तो जान-माल का भी खतरा हो गया है. अब लोग प्रशासन से जल्द समस्या का निदान करने की गुहार लगा रहे हैं.