देवघरः बाबा नगरी में लगने वाले राजकीय श्रावणी मेला 2020 कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है. जहां पूरा एक महीना लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचते थे. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है.
वहीं, हाई कोर्ट में श्रावणी मेला को लेकर पीआइएल भी दायर किया गया था, लेकिन कोर्ट ने भी सिर्फ ऑनलाइन दर्शन का ही आदेश दिया है. श्रद्धालु कांवर यात्रा कर सबसे पहले शिवगंगा पहुचते थे. जहां भक्त शिवगंगा में स्नान कर जलपात्र को लेकर संकल्प करने के बाद जलार्पण करते थे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवगंगा में स्नान और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. शिवगंगा के चारों घाटों को बेरिकेडिंग कर घेरा जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- लालू वार्ड के सुरक्षा की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी, सुरक्षा कर्मियों को किया दुरुस्त
बहरहाल, शिवगंगा घाट की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है ताकि इस महामारी से बचा जा सके. बता दें कि श्रावणी मेले का आयोजन कोरोना संक्रमण को देखते हुए नहीं किया जा रहा. जिसे पंडा समाज और स्थानीय लोगों ने भी स्वीकार किया है.