देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में 14 वर्षीय मृतक किशोरी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. इसकी रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि किशोरी का रिपोर्ट नेगेटिव है.
ये भी पढ़ें-पीएम राहत कोष में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायिक अधिकारी 3 और कर्मचारी 2 दिन का देंगे वेतन
गौरतलब है कि किशोरी को स्वास लेने में तकलीफ और टी.बी की शिकायत थी. उसके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. ज्ञात हो कि मरीज को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था. किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर, नर्स, पुलिस और मीडिया कर्मी से बदसलूकी भी की.
बहरहाल, कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज मानते हुए चिकित्सा कर रहे डॉक्टर 14 दिन की होम क्रवारंटाइन में चला गया था मगर आज रिपोर्ट आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.