देवघर/मधुपुर: अनुमंडल देवघर/मधुपुर के मार्गो मुंडा आमबागान मैदान में गोड्डा सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
रघुवर दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस और सोरेन परिवार ने फिर से देश को लूटने के लिए महागठबंधन बनाया है. इसलिए विपक्ष का नारा है मोदी हटाओ. क्योंकि वो झारखंड का विकास नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि साढे़ 4 सालों में एक गरीब का बेटा जिसकी मां झाड़ू पोछा करती थी और खुद नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने आगे कहा कि देश दुनिया में आज भारत का नाम है. गांव-गांव में जो योजना चलाई गई है, उसमें किसी तरह का भेदभाव प्रधानमंत्री ने नहीं किया है. चाहे वो प्रधानमंत्री आवास हो, उज्जवला योजना हो या फिर शौचालय हो सभी समुदाय के लोगों को इसका फायदा मिला है. उन्होंने एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की.