देवघरः 21 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव समिति इस दफे 27वें वर्ष मनाएगी. देवघर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता रहा है. ऐसे में देवघर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाले झांकी की तैयारी शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति ने इस वर्ष स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक अलग संदेश देने का निर्णय लिया है.
इस साल कचरा कच्च राक्षस मुख्य आकर्षक का केंद्र होगा जो कि एक विशालकाय राक्षस है, जो कचरे को शिवभक्त निगलते देखेंगे. जिसका प्रारूप तैयार करने में कारीगर जुट गए हैं. ताकि शिव बारात में निकलने वाली झांकी को भव्य बनाया जा सके.
ये भी पढे़ं- माघी पूर्णिमा के अवसर पर बासुकीनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर दी तीखी प्रतिक्रिया
बहरहाल, देवघर में निकलने वाली शिव बारात की झांकी वाकई में देखने लायक होती है, जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बाजा-गाजा, भूत, बेताल, ऋषि-मुनि, राक्षस सभी देवी देवताओं की झांकी के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर मनमोहक लाइट जो कि सैकड़ों की संख्या में निकाली जाती है. जो काफी खूबसूरत और मनमोहक होती है. इसके साथ ही पूरे देवघर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. जहां शिव बारात की झांकी देखने के लिए लाखों शिवभक्त बिहार, बंगाल, झारखंड से सुबह से ही रोड पर दिखने लगते हैं.