ETV Bharat / city

देवघरः शिवरात्रि पर दुल्हन की तरह सजेगी बाबा नगरी, कचरा कच्च राक्षस रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र - 21 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव

देवघर में इस साल शिवरात्रि के अवसर पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. वहीं स्वच्छता के थीम पर शिव बारात की झांकी निकाली जाएगी. वहीं कचरा कच्च राक्षस मुख्य आकर्षक का केंद्र होगा.

Preparations begin for Shivratri
शिवरात्रि महोत्सव
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:09 PM IST

देवघरः 21 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव समिति इस दफे 27वें वर्ष मनाएगी. देवघर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता रहा है. ऐसे में देवघर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाले झांकी की तैयारी शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति ने इस वर्ष स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक अलग संदेश देने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर

इस साल कचरा कच्च राक्षस मुख्य आकर्षक का केंद्र होगा जो कि एक विशालकाय राक्षस है, जो कचरे को शिवभक्त निगलते देखेंगे. जिसका प्रारूप तैयार करने में कारीगर जुट गए हैं. ताकि शिव बारात में निकलने वाली झांकी को भव्य बनाया जा सके.

ये भी पढे़ं- माघी पूर्णिमा के अवसर पर बासुकीनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर दी तीखी प्रतिक्रिया

बहरहाल, देवघर में निकलने वाली शिव बारात की झांकी वाकई में देखने लायक होती है, जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बाजा-गाजा, भूत, बेताल, ऋषि-मुनि, राक्षस सभी देवी देवताओं की झांकी के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर मनमोहक लाइट जो कि सैकड़ों की संख्या में निकाली जाती है. जो काफी खूबसूरत और मनमोहक होती है. इसके साथ ही पूरे देवघर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. जहां शिव बारात की झांकी देखने के लिए लाखों शिवभक्त बिहार, बंगाल, झारखंड से सुबह से ही रोड पर दिखने लगते हैं.

देवघरः 21 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव समिति इस दफे 27वें वर्ष मनाएगी. देवघर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता रहा है. ऐसे में देवघर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाले झांकी की तैयारी शुरू हो गयी है. शिवरात्रि महोत्सव समिति ने इस वर्ष स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक अलग संदेश देने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी खबर

इस साल कचरा कच्च राक्षस मुख्य आकर्षक का केंद्र होगा जो कि एक विशालकाय राक्षस है, जो कचरे को शिवभक्त निगलते देखेंगे. जिसका प्रारूप तैयार करने में कारीगर जुट गए हैं. ताकि शिव बारात में निकलने वाली झांकी को भव्य बनाया जा सके.

ये भी पढे़ं- माघी पूर्णिमा के अवसर पर बासुकीनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व मंत्री ने हेमंत सरकार पर दी तीखी प्रतिक्रिया

बहरहाल, देवघर में निकलने वाली शिव बारात की झांकी वाकई में देखने लायक होती है, जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बाजा-गाजा, भूत, बेताल, ऋषि-मुनि, राक्षस सभी देवी देवताओं की झांकी के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर मनमोहक लाइट जो कि सैकड़ों की संख्या में निकाली जाती है. जो काफी खूबसूरत और मनमोहक होती है. इसके साथ ही पूरे देवघर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. जहां शिव बारात की झांकी देखने के लिए लाखों शिवभक्त बिहार, बंगाल, झारखंड से सुबह से ही रोड पर दिखने लगते हैं.

Intro:देवघर स्वच्छता के थीम पर होगी शिव बारात की झांकी,कचरा कच्छ होगा मुख्य आकर्षक का केंद्र तैयारी शुरू।


Body:एंकर देवघर 21 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव समिति इस दफे 27वा वर्ष मनाएगा। जहाँ देवघर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे में देवघर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाले झांकी की तयारी शुरू हो गयी है। शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक अलग संदेश देने का निर्णय लिया है और इस वर्ष जो मुख्य आकर्षक का केंद्र होगा वह है कचरा कच्छ जो कि एक विशालकाय राक्षस होगा जो कचरे को शिवभक्त निगलते देखेगा। जिसका प्रारूप तैयार करने में कारीगर जुट गए है। ताकि शिव बारात में निकलने वाली झांकी को भव्य बनाया जा सकेगा।


Conclusion:बहरहाल,देवघर में निकलने वाली शिव बारात की झांकी वाकई में देखने लायक होता है जिसमे हाथी,घोड़ा,ऊंट,बजा गाजा, भूत बेताल,ऋषि मुनि,राक्षस,सभी देवी देवताओं की झांकी के साथ साथ विभिन्न चोक चौराहों पर मनमोहक लाइट जो कि सेकड़ो की संख्या में निकाली जाती है जो काफी खूबसूरत और मनमोहक होता है साथ ही पूरे देवघर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। जहाँ शिव बारात की झांकी देखने के लिए लाखों शिवभक्त बिहार,बंगाल,झारखंड से सुबह से ही रोड पर दिखने लगते है।

बाइट मार्कण्डेय जजवाड़े,कलाकार शिवरात्रि महोत्सव समिति।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.