देवघर: देवनगरी में श्रावणी मेला 2019 की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से ही जुट गई है. आगमी 19 जुलाई से शुरू होने वाली श्रावणी मेला में इस बार हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. लाखों की संख्या में 105 किलोमीटर सुल्तानगंज के रास्ते बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इस बार की मेला का रूप रेखा तैयार कर लिया गया है.
भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे
मेला में तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बार की श्रावणी मेला में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए पंडाल और सरकारी स्कूल में रहने की व्यवस्था की जा रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर, बम डिस्पोजल दस्ता की टीम, ATS की टीम, डॉग स्क्वायड टीम, रैपिड एक्शन फोर्स, NDRF की टीम जो शिवगंगा में मोटर बोट के साथ मंदिर तक रहेगी. इस बार कुल 32 थाने बनाए जा रहे हैं, जिसमें 21 अस्थाई थाना और 11 यातायात थाना बनाया जा रहा है.
बहरहाल, विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2019 को लेकर जिला प्रशासन कमर कस चुकी है. अब बस अमलीजामा पहनाना बाकी है.