देवघर: साइबर अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. आए दिन साइबर अपराधी देश के कोने-कोने में बैठे भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की खोज में देवघर आती रहती है. ऐसे में देवघर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मधुपुर अनुमंडल के पथरोल थाना क्षेत्र के लख्खीपुर, पथरा और लड़वा गांव से दो सगे भाई समेत 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार 9 साइबर अपराधी अपने-अपने फर्जी मोबाइल से लोगों को बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन कर लोगों को फोन करते थे. एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट के नाम पर एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी नंबर लेकर फोन पे, पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से ओटीपी प्राप्त कर रुपये की निकासी का काम करते थे. इन अपराधियों के पास से 18 मोबाइल फोन, 02 सिम कार्ड, 9 बैंक पासबुक, 3 एटीएम और 33 हजार रुपये नगद राशि बरामद भी किया गया है.
ये भी देखें- कोरोना का असर : देश में 41 लाख युवाओं के गए रोजगार, सबसे अधिक मजदूर
बहरहाल, देवघर के मधुपुर से कुल 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से प्रवीण कुमार दास, सुभाष दास, राजेश कुमार दास, साजन कुमार दास, बलराम दास, बिरंचि कुमार दास, बिनोद दास, प्रमोद कुमार दास और मिथुन कुमार दास शामिल है.