देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ दिखी. पीएम मोदी ने भी लोगों का आभिवादन स्वीकार करने के लिए अपनी गाड़ी के दरवाजे के पास खड़े हो गए. बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी पूजा करेंगे. इसके बाद वे देवघर कॉलेज मैदान में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 परियोजनाओं का किया शुभारंभ, बाबा धाम का होगा विस्तार
रोड शो से पहले पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने करीब 18, 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स बनाए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज 400 से ज्यादा नए रूट्स पर सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.
देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से कुल 26 परियोजनाओं के 18500 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया, बाबा बैद्यनाथ धाम का से विस्तार किया जाएगा, देवघर एम्स के ओपीडी सेवा का भी उद्घाटन किया गया. चार सौ एक करोड़ की लागत से बना है देवघर एयरपोर्ट, देवघर एयरपोर्ट को पीएम ने जनता के लिए समर्पित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 योजनाओं का रिमोट दबाकर के शिलान्यास किया. हरिहरगंज पड़वा मोड़ तक के फोरलेन इकाई, गढ़वा बाईपास का निर्माण जिस से उत्तर प्रदेश जाने वाले को राहत मिलेगी. कचहरी रांची से पिस्ता मोड़ तक एलिवेटेड रोड औ रांची रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना का शिलान्यास किया.