देवघर: आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले सरना धर्म कोड की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर जारी है. झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम समेत अन्य राज्यों में सरना धर्म कोड की मान्यता को लेकर आज मधुपुर सारठ मुख्य पथ को डालमिया कूप के समीप आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया है.
इस सिलसिले में आंदोलनकारी रेलवे फुटबॉल मैदान से रैली लेकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए डालमिया कूप के पास पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया गया. जाम में शामिल लोग राष्ट्रीय स्तर पर 2021 की जनगणना में सरना धर्म कॉलम शामिल करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में एक नक्सली गिरफ्तार, ठेकेदार से लेने पहुंचे थे लेवी
इस दौरान संगठन के मुख्य कार्यकर्ता मंजू मुर्मू ने बताया कि 15 करोड़ आदिवासियों की पहचान से हमें अलग किया जा रहा है. जबरन आदिवासियों को उनके धर्म से वंचित कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जिस कारण आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है सड़क जाम के दौरान आंदोलन में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद मधुपुर थाना की पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इस मौके पर करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा. इसमें दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष आंदोलनकारी मौजूद थे.