देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के बिचकोडा गांव में एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर पति को भी गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला और उसका पति कुछ वर्षों से गांव से निकाल दिए गए थे. एक महीने पहले फिर से गांव की पंचायत ने दंपती को गांव में रहने की इजाजत दे दी.
अंधविश्वास में हत्या
किसी भी तरह से अगर कोई ग्रामीण इन दोनों पर अत्याचार करे तो पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन अज्ञात लोगों ने दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया. पीड़ित ने बताया कि ग्रामीण डायन के नाम पर प्रताड़ित करते रहते थे और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- चतरा: 6 महीने बाद खुला 3 धर्मों के समागम स्थल मां भद्रकाली का द्वार, श्रद्धालु कर सकेंगे माता रानी के दर्शन
पुलिस कर रही जांच
सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अंधविश्वास की बातें सामने आ रही हैं और जो भी इस वारदात में शामिल है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.