ETV Bharat / city

देवघर: प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन की बैठक, स्किल के मुताबिक रोजगार दिलाने पर चर्चा - meeting of district administration deoghar

देवघर में दूसरे राज्यों से घर वापसी कर चुके प्रवासी मजदूरों के लिए लाइवलीहुड कन्वर्जेंस की बैठक हुई. इसमें मजदूरों के स्किल के हिसाब से रोजगार दिलाने की बात कही गई. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है.

meeting of district administration deoghar for employment of migrant workers
लाइवलीहुड कन्वर्जेंस की बैठक
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:15 AM IST

देवघर: दूसरे राज्यों से घर वापसी कर रहे श्रमिक और कामगारों को उनके स्किल के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश जिला प्रशासन के स्तर से किया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर लाइवलीहुड कन्वर्जेंस कमेटी गठित की गई है. इसमें जिला के सभी रोजगार सृजित करने वाले विभाग के वरीय पदाधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित एसपियाडा को शामिल किया गया है.

देखें पूरी खबर

लाइवलीहुड कन्वर्जेंस की बैठक के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 10 हजार श्रमिक और कामगार अब तक घर वापसी कर चुके हैं. इन सभी को स्किल के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल मैपिंग कराई जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इसी आधार पर लोगों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए पिछले कुछ दिनों में देवघर में 3 हजार नए मनरेगा जॉब कार्ड बनाये गए हैं.

ये भी देखें- जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट

बहरहाल, अन्य राज्यों से घर वापसी कर चुके श्रमिक और कामगारों को स्किल के मुताबिक देवघर में चल रहे सबसे बड़े प्रोजेक्ट एम्स, एयरपोर्ट, प्लास्टिक पार्क सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स, एसपियाडा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

देवघर: दूसरे राज्यों से घर वापसी कर रहे श्रमिक और कामगारों को उनके स्किल के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश जिला प्रशासन के स्तर से किया जा रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर लाइवलीहुड कन्वर्जेंस कमेटी गठित की गई है. इसमें जिला के सभी रोजगार सृजित करने वाले विभाग के वरीय पदाधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित एसपियाडा को शामिल किया गया है.

देखें पूरी खबर

लाइवलीहुड कन्वर्जेंस की बैठक के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 10 हजार श्रमिक और कामगार अब तक घर वापसी कर चुके हैं. इन सभी को स्किल के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल मैपिंग कराई जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इसी आधार पर लोगों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए पिछले कुछ दिनों में देवघर में 3 हजार नए मनरेगा जॉब कार्ड बनाये गए हैं.

ये भी देखें- जमशेदपुर: नक्सलियों के संपर्क में प्रवासी मजदूरों के होने की आशंका, पुलिस अलर्ट

बहरहाल, अन्य राज्यों से घर वापसी कर चुके श्रमिक और कामगारों को स्किल के मुताबिक देवघर में चल रहे सबसे बड़े प्रोजेक्ट एम्स, एयरपोर्ट, प्लास्टिक पार्क सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स, एसपियाडा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.