देवघर: कोरोना जैसी महामारी से पूरा विश्व मर्माहत है. ऐसे में लगातार जिला प्रशासन सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह या फिर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई करने की लगातार चेतावनी दे रही है. ऐसे में जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में एक मुकेश दास नाम के युवक को फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री राहत सामग्री मोदी आहार को पशु आहार बताना महंगा पड़ गया.
जेल भेजा गया युवक
कई बार इस तरह के पोस्ट कर रहे युवक फेसबुक अकाउंट से अफवाह फैला रहा था. जिसको लेकर जसीडीह थाना इंस्पेक्टर डीएन आजाद ने हिदायत भी दिया था. मगर युवक नहीं माना. तभी बीजेपी के नवल राय ने जसीडीह थाने में लिखित शिकायत कर दी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल जवानों को मिल रहा परिवार का साथ, बढ़ा रहे हौसला
पुलिस लगातार कर रही अपील
बहरहाल, कुल मिलाकर इस वैश्विक महामारी के बीच जहां लोग राहत सामग्री बांटकर लोगों को भूख से बचा रहे हैं. वहीं कुछ समाज के ऐसे लोग भ्रांति फैलाने में लगे हैं. पुलिस भी लगातार अपील कर रही है कि सोशल साइट पर किसी तरह की अफवाह और आपत्तिजनक पोस्ट न करें.