मधुपुर, देवघर: शहर के 52 बीघा में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें महागठबंधन गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप यादव समेत जेएमएम और आरजेडी के कई नेता शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील की.
इस दौरान नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी दल के कार्यकर्ता और नेता अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे रहे हैं. किसी भी हाल में झारखंड से भाजपा को उखाड़ फेंकना है इसके लिए सभी दल के कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कार्य करना होगा तभी भाजपा को हराने का संकल्प पूरा हो सकेगा.
बैठक में नेताओं ने चुनाव की रणनीति बनाते हुए कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए बुथ स्तर पर कार्य करने की बात कही नामांकन के पूर्व महागठबंधन तैयारी में जुटी हुई है.