देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बजते ही तमाम दलों के प्रत्याशी एक दूसरे को पटखनी देने में जुट गए हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के साथ ही जनता को अपने वादे और वर्तमान सरकार की विफलताओं को बता रही हैं. विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर एलजेपी ने गोड्डा विधानसभा से विष्णुकांत झा को मैदान में उतारा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने विष्णुकांत झा से उनके मुद्दों को लेकर बातचीत की.
एलजेपी प्रत्याशी विष्णुकांत झा का कहना है कि गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए अबतक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. पानी, बीज, खाद के साथ ही गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में रोड की स्थिति बेहद दयनीय है. ऐसे में गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में यह पहली प्राथमिकता होगी कि वहां की जनता को इन समस्याओं से निजात दिलाएं.
ये भी पढ़ें- पूर्व नक्सली कुंदन पाहन ने तमाड़ से भरा पर्चा, झारखंड पार्टी ने खींचे हाथ, उम्मीदवारी पर संशय
मौजूदा रघुवर सरकार ने 2014 विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि देवघर की जनता को 24 घंटे बिजली मिलेगी. हालांकि यहा वादा सिर्फ चुनावी जुमला ही साबित हुआ. लोगों को रोजाना 4 से 5 घंटे ही बिजली मिलती है.