देवघरः देवघर धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. जो पहाड़ों और प्रकृति से घिरा है. देश-विदेश से पर्यटक यहां मनोरम छटा का आनंद लेने आते हैं. ऐसे में नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम को सुसज्जित तरीके से सजाया और बनाया गया था, लेकिन अव्यवस्था के कारण तारा मंडल एग्रो फार्म सहित झारक्राफ्ट झाड़ियों में तब्दील हो गया थी. जिसे नैंसी सहाय ने पहल करते हुए एक बार फिर शिल्पग्राम का कायाकल्प करने में जुट गई है.
शिल्पग्राम में उपायुक्त के प्रयास से एक बार फिर दिन बहुरने लगे है जिससे शिल्पग्राम में रौनक बढ़ने लगी है. वहीं आज थ्री डी थियेटर का उद्घाटन भी किय गया. इसके साथ ही फूड कोट भी खुला गया, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इसका लुफ्त उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में सात लोगों की निर्मम हत्या से हूं मर्माहत, पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच: मंत्री रामेश्वर उरांव
बहरहाल, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने झाड़ियों में तब्दिल हो चुके शिल्पग्राम का एक बार फिर पहल कर जीर्णोद्धार किया. वहीं देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा है कि आगे भी शिल्पग्राम का जीर्णोद्धार का कार्य जारी रहेगा. शिल्पग्राम में स्थित सभी चीजों का प्लान्टेशन के साथ-साथ रंग रोगन कर फिर से पर्यटकों के लिए यादगार स्थल होगा. मौके पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे और थ्री डी थियेटर का भी आनंद लिया.