ETV Bharat / city

देवघर में नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम की बढ़ी रौनक, जिला प्रशाशन की पहल से थ्री डी थियेटर का उद्घाटन - देवघर का तारा मंडल एग्रो फार्म

देवघर में डीसी की पहल से नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम को सुसज्जित तरीके से सजाया और बनाया. इस दौरान डीसी ने थ्री डी थियेटर का उद्घाटन किया. मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने थ्री डी थियेटर का आनंद लिया.

Inauguration of 3D theater in Deoghar
शिल्पग्राम की बढ़ी रौनक
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:27 PM IST

देवघरः देवघर धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. जो पहाड़ों और प्रकृति से घिरा है. देश-विदेश से पर्यटक यहां मनोरम छटा का आनंद लेने आते हैं. ऐसे में नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम को सुसज्जित तरीके से सजाया और बनाया गया था, लेकिन अव्यवस्था के कारण तारा मंडल एग्रो फार्म सहित झारक्राफ्ट झाड़ियों में तब्दील हो गया थी. जिसे नैंसी सहाय ने पहल करते हुए एक बार फिर शिल्पग्राम का कायाकल्प करने में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

शिल्पग्राम में उपायुक्त के प्रयास से एक बार फिर दिन बहुरने लगे है जिससे शिल्पग्राम में रौनक बढ़ने लगी है. वहीं आज थ्री डी थियेटर का उद्घाटन भी किय गया. इसके साथ ही फूड कोट भी खुला गया, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इसका लुफ्त उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में सात लोगों की निर्मम हत्या से हूं मर्माहत, पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच: मंत्री रामेश्वर उरांव

बहरहाल, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने झाड़ियों में तब्दिल हो चुके शिल्पग्राम का एक बार फिर पहल कर जीर्णोद्धार किया. वहीं देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा है कि आगे भी शिल्पग्राम का जीर्णोद्धार का कार्य जारी रहेगा. शिल्पग्राम में स्थित सभी चीजों का प्लान्टेशन के साथ-साथ रंग रोगन कर फिर से पर्यटकों के लिए यादगार स्थल होगा. मौके पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे और थ्री डी थियेटर का भी आनंद लिया.

देवघरः देवघर धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. जो पहाड़ों और प्रकृति से घिरा है. देश-विदेश से पर्यटक यहां मनोरम छटा का आनंद लेने आते हैं. ऐसे में नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम को सुसज्जित तरीके से सजाया और बनाया गया था, लेकिन अव्यवस्था के कारण तारा मंडल एग्रो फार्म सहित झारक्राफ्ट झाड़ियों में तब्दील हो गया थी. जिसे नैंसी सहाय ने पहल करते हुए एक बार फिर शिल्पग्राम का कायाकल्प करने में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

शिल्पग्राम में उपायुक्त के प्रयास से एक बार फिर दिन बहुरने लगे है जिससे शिल्पग्राम में रौनक बढ़ने लगी है. वहीं आज थ्री डी थियेटर का उद्घाटन भी किय गया. इसके साथ ही फूड कोट भी खुला गया, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी इसका लुफ्त उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में सात लोगों की निर्मम हत्या से हूं मर्माहत, पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जांच: मंत्री रामेश्वर उरांव

बहरहाल, देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने झाड़ियों में तब्दिल हो चुके शिल्पग्राम का एक बार फिर पहल कर जीर्णोद्धार किया. वहीं देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा है कि आगे भी शिल्पग्राम का जीर्णोद्धार का कार्य जारी रहेगा. शिल्पग्राम में स्थित सभी चीजों का प्लान्टेशन के साथ-साथ रंग रोगन कर फिर से पर्यटकों के लिए यादगार स्थल होगा. मौके पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे और थ्री डी थियेटर का भी आनंद लिया.

Intro:देवघर नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम की बढ़ी रौनक,जिला प्रशाशन की पहल थ्री डी थियेटर का हुआ उद्घाटन।


Body:एंकर देवघर धार्मिक नगरी के साथ साथ पर्यटक स्थल भी है। जो कि पहाड़ो और प्रकृति से घिरा है जिसका मनोरम छटा का आनंद लेने देश विदेश से पर्यटक यहाँ आते है। ऐसे में नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम जिसको सुसज्जित तरीके से सजाया और बनाया गया था जहाँ लाइट एन्ड साउंड के साथ साथ तारा मंडल एग्रो फार्म सहित झारक्राफ्ट द्वारा कारीगरों को दी गयी दुकान जैसी कई चीजें थी जो झाड़ियो में तब्दील हो गया था। जिसको लेकर देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने पहल करते हुए एक बार फिर शिल्पग्राम का कायाकल्प करने में जुट गई है। और आज से शिल्पग्राम में रौनक बढ़ने लगी है। जी हाँ आज शिल्पग्राम में उपायुक्त के प्रयास से एक बार फिर दिन बहुरे है और आज थ्री डी थियेटर का उद्घाटन तो हुआ ही साथ ही फ़ूड कोट भी खुल गया। जहाँ स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटक भी यहाँ का लुप्त उठा सकेंगे।


Conclusion:बहरहाल,देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा झाड़ियो में दबदिल हो चुके शिल्पग्राम का एक बार फिर पहल से जीर्णोद्धार हुआ है। वही देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा है कि आगे भी शिल्पग्राम का जीर्णोद्धार का कार्य जारी रहेगी साथ ही बारी बारी से शिल्पग्राम में स्थित सभी चीजो का प्लान्टेसन के साथ साथ रंग रोगन कर फिर से पर्यटकों के लिए यादगार स्थल होगी। वही इस मौके पर जिला प्रशाशन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे साथ ही थ्री डी थियेटर का भी आनंद लिए।

बाइट नैंसी सहाय,उपायुक्त देवघर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.