देवघर: झारखंड में चौथे चरण में मधुपुर विधानसभा में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया. गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग परिवार के साथ किया.
मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि गोड्डा लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. देश में परिवर्तन और मोदी को सत्ता से हटाने के साथ ही देश को बचाने के लिए मैंने मतदान किया. उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया. देश को गलत रास्ते में डाल दिया है. इसलिए बदलाव जरूरी है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. बीजेपी के लोगों ने लगातार लोगों में जज्बाती मुद्दों को उठाकर वोट लेने का प्रयास किया. मेरे विरोध में गलत प्रचार प्रसार कर लोगों को भड़काने का काम किया, लेकिन देश में बदलाव जरूरी है.