देवघरः पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर खौफ है जो महामारी का रूप ले लिया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉक डाउन की घोषणा की है. शनिवार को लॉकडाउन का पांचवा दिन है और लोग प्रधानमंत्री के आह्वान का पालन कर सभी सोशल डिस्टेंस का भी पालन कर अपने अपने घरों में है.
झारखंड सरकार के आदेश के बाद जिले में कोरोनटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. वहीं देवघर जिले और प्रखंडों में बनाये जा रहे कोरोनटाइन सेंटर का जायजा लेने उपायुक्त नैंसी सहाय, एसडीएम विशाल सागर सहित सीओ बीडीओ पहुंचे.
ये भी पढ़ें- 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना के हैं योद्धा, पर नहीं मिल रहा इन्हें फंड का पैसा
बहरहाल, इस कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए जिले के होटल व्यवसायी भी आगे आये है और अपने होटलों को कोरोनटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशाशन को मदद के लिए आगे आये है. जिसमें कई होटल मालिक है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जसीडीह स्थित नरेंद्र भवन, कस्तूरबा विद्यालय जैसे कई स्थानों का जायजा लिया जहां सभी जगहों पर बेड सहित बिजली पानी जैसी सुविधा मौजूद है.