देवघरः देवघर एसपी की अध्यक्षता में श्रावणी मेले को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में चेक पोस्ट, अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती और कांवरियों की मदद आदि विषय पर विचार-विमर्श किया गया. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहेगी, ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके.
यह भी पढ़ेंःदेवघर में श्रावणी मेले का नहीं होगा आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
एसपी ने कहा कि साल 2019 की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहने की संभावना है. संभावित भीड़ को देखते हुये पुलिस बलों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले को लेकर सौंदर्यीकरण कार्य किये गये हैं. इस दौरान कई चेक पोस्ट हटा दिये गये. लेकिन संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है, ताकि शीघ्र चेक पोस्ट का निर्माण कराया जा सके.
एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ पर जगह-जगह पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसको लेकर स्थल चयनित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, ताकि भीड़ नियंत्रित करने के साथ साथ कांवरियों की मदद को लेकर तत्पर रहेंगे.