देवघर: विश्व प्रशिद्ध देवनगरी देवघर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में निगम प्रशाशन जुट गया है. पिछले वर्ष की भांति इस दफे होने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की दौड़ में बेहतर अंक लाने के लिए अभी से ही तैयारी हो रही है.
शिवगंगा की साफ-सफाई से लेकर जल को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए दिन रात फिल्टरेशन प्लांट चलाया जा रहा है. चारो और साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. शहर के जलजमाव वाले इलाके में सीवरेज ड्रेनेज का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के कचरे के साथ-साथ डोर टू डोर कचरे का उठाव कर पछियारी कोठिया स्थित प्रोसेसिंग प्लांट में कंपोस्ट बनाकर उत्पादन किया जा रहा है. कुल मिलाकर देवघर नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटा हुआ है.
ये भी पढे़ं: सहायक पुलिस कर्मियों का ऐलान, आंधी आए या तूफान, नहीं थमेगा उलगुलान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देवघर बेहतर अंक प्राप्त नहीं कर पाया था. 1400 में महज 200 अंक ही प्राप्त हुआ था. शहर में डॉक्यूमेंटेशन का कार्य बेहतर तरीके से नहीं हो पाया था. पिछले वर्ष की कमियों को देखते हुए इस दफे आवास योजना, शौचालय, सड़क, नाला, साफ-सफाई, बिजली जैसे कार्यों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. कुल मिलाकर इस दफे देवघर नगर निगम की तैयारी से ऐसा प्रतीत होता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर अंक प्राप्त होगा.