देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में है और लोग इस महामारी में उहापोह की स्थिति में हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को कहीं बेड तो कहीं ऑक्सीजन जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर देवघर कांग्रेस कमिटी कोरोना मरीजों की मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री की पहल पर एम्स और जिला के समन्वय के साथ टेली मेडिसिन सेवा होगी शुरू, 24×7 उपलब्ध रहेगी टीम
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कांग्रेस ऑफिस को कंट्रोल रूम के रूप में विकसित कर प्रभारी नियुक्त करते हुए कंट्रोल रूम में डॉक्टर की भी व्यवस्था कर मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जहां वैसे मरीज जिन्हें बेड, ऑक्सीजन, अस्पताल या फिर अन्य अस्पताल में रेफर मरीज को शिफ्ट करने जैसी सहायता तुरंत की जाती है.
इसमें खासकर ग्रामीण इलाके के लोग संपर्क कर रहे हैं, जहां कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगों को हरसंभव जानकारी मोबाइल पर डॉक्टर के प्राथमिक उपचार के साथ सहायता पहुंचाई जा रही है. कांग्रेस नेता अवधेश कुमार, डॉक्टर अनूप सहित कई लोगों की मौजूदगी में ईटीवी भारत ने इसका जायजा लिया है.