देवघर: जिले के सारठ प्रखंड के खागा थाना क्षेत्र के बड़जोरी में एक 25 साल का युवक का शव फंदे से झूलता मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक बड़जोरी के पास एक पेड़ से युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा. जिसकी पहचान बड़जोरी गांव के ही रहने वाले पिंकू दास के रूप में की गई. इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर परिजन पहुंचे. शव को देख परिजन रोने लगे. जिससे इलाके में मातम छा गया. वहीं, पिंकू की मौत हत्या है या आत्महत्या अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी देखें- महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.