देवघरः हिमाचल प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी के संबंधी से साइबर ठगी होने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को इस बात की सूचना मिली थी कि एक आईपीएस अधिकारी के संबंधी से एक साइबर अपराधी ने फोन पे कैश बैक का लालच देकर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर 6 हजार 571 रुपये की ठगी कर ली.
ये भी पढ़ें-देवघरः सीएम सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, एफआईआर दर्ज
यह ठगी टीम व्यूवर एप के माध्यम से की गई, जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पीड़ित ने झारखंड ऑनलाइन एफआईआर के माध्यम से देते हुए एफआईआर दर्ज कराई. इसके आधार पर देवघर एसपी ने टीम गठित कर देवघर के पालाजोरी थाना क्षेत्र की पुलिस के सहयोग से दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव निवासी साइबर अपराधी 20 वर्षीय सराफत अंसारी को गिरफ्तार किया. बहरहाल गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पांच मोबाइल फोन, छह सिम कार्ड और साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.