रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि उन्होंने मीडिया से कुछ भी बात करने से मना कर दिया. मुख्यमंत्री देवघर में बनाए गए नए नगर निगम भवन का उद्घाटन करेंगे और पुनासी से देवघर तक के जलापूर्ति योजना का आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के तहत 591 स्ट्रीट वेंडर को दस-दस हजार का ऋण भी वितरित करेंगे.
ये भी पढ़े- देवघर के लिए आज मिलेगी नवरात्रि की सौगात, नगर निगम के भवन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
वहीं, मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी देवघर के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री 12:10 पर रांची एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हुए. हेमंत सोरेन दिन के 1 बजे नवनिर्मित नगर निगम भवन पहुंचेंगे और सभी कार्यक्रम इसी भवन में ही सम्पन्न कराया जाएगा.