देवघर: जिले में पालाजोरी सीडीपीओ कुमारी रितुसड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, कुमारी रितु समाहरणालय में आयोजित एक विभागीय समीक्षा बैठक के लिए पालाजोरी से निकलीं थी. इस दौरान देवघर में मोहनपुर थाना क्षेत्र के तिरनगर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः मांडर में सड़क हादसा, बाइकसवार दो युवकों की मौत
हादसे में सीडीपीओ कुमारी रितु को चोट नहीं आई हैं. हालांकि उनके ड्राइवर और सहयोगी को मामूली चोट लगी है. हादसे की सूचना पर कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और सीडीपीओ का हाल-चाल लिया.