देवघरः जिला में सारवां प्रखंड के सीआई बालमुकुंद ने एक व्यक्ति से पारिवारिक सूची बनाने के नाम पर पैसों की डिमांड की. अंचल निरीक्षक की इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सीआई सरेआम घूस मांगते और लेते हुए दिख रहे हैं. इस मामले में डीसी ने आरोपी को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- महिला से वृद्धा पेंशन दिलाने के एवज में पैसा और मुर्गा की मांग, उपायुक्त ने दिए जांच के निर्देश
देवघर सारवां प्रखंड के अंचल निरीक्षक (सीआई) ने पारिवारिक सूची बनाने के नाम पर पैसा मांगा. रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जब मामला डीसी के संज्ञान में आया तो जांच के बाद आरोपी सीआई को निलंबित कर दिया गया.
क्या था मामला
देवघर में सारवां प्रखंड के सीआई बालमुकुंद ने एक व्यक्ति से पारिवारिक सूची बनाने के नाम पर पैसों की डिमांड की. अंचल निरीक्षक की इस हरकत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सीआई सरेआम घूस मांगते और लेते हुए दिख रहे हैं.
क्या कार्रवाई हुई
पूरा मामला जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की ओर से वायरल वीडियो मामले को संज्ञान में लिया गया. राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक अंचल कार्यालय, सारवां के वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की गई. जिसके बाद उन्हें दोषी मानते हुए सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि अंचल अधिकारी, सारवां को निर्देशित किया गया है कि निलंबित कर्मचारी से संबंधित प्रभार सूची तैयार कराकर किसी अन्य कर्मी को राजस्व उप निरीक्षक का प्रभार दिलाना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा निलंबन आदेश की प्रविष्टि इनके सेवा पुस्तिका में भी करना सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी का मुख्यालय अंचल कार्यालय, देवीपुर निर्धारित किया गया है. जहां अंचल अधिकारी, देवीपुर द्वारा निर्गत अनुपस्थिति के विवरणी के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ता देना सुनिश्चित करेंगे.