देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही जीत दर्ज कर चुके विधायक बाबा दरबार में हाजरी लगाने पहुचने लगे हैं. आज बाघमारा विधानसभा से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक ढुल्लू महतो और सारठ विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक रणधीर सिंह बाबा दरबार पहुचे. बाबा मंदिर में पुरिहितो ने मंत्रोचार और विधि-विधान के साथ बाबा भोले की पूजा अर्चना कराया.
वहीं रणधीर सिंह और ढुल्लू महतो ने पूजा कर बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया और जीत का श्रेय अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिए. पूजा के बाद बाघमारा से जीत कर आये विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि 'मैं बाघमारा की जनता का सेवा 10 साल से कर रहा हूं इसके बाद जनता के आशीर्वाद के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ का भी आशीर्वाद मिला है.'
ये भी पढ़ें - गुमला से तीनों विधानसभा से बीजेपी का सफाया, विनर बोले- 5 सालों के एक्शन का है रिएक्शन
वहीं सारठ विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी बाबा भोले की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. रणधीर सिंह ने कहा कि 'जनसंघ काल से अबतक सारठ में बीजेपी ने जीत दर्ज नहीं की थी और अब केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से जिस प्रकार जनता ने आशीर्वाद दिया है उसमें बाबा से यही कामना करता हूं कि बाबा मुझे शक्ति दे ताकि सारठ की जनता के लिए मैं हर सुख-दुख में खरा उतर सकूं.