देवघर: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं. तमाम दलों के प्रत्याशी नफा नुकसान का आकलन कर अपनी-अपनी दलों की नीति और सिद्धान्त के साथ-साथ अपने मुद्दे भी जनता के बीच गिना रहे हैं. जिले में तीन विधानसभा सीटों में दो विधानसभा सीट देवघर और मधुपुर में 16 दिसंबर को चुनाव होगा.
वहीं, सारठ विधानसभा सीट पर 20 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा. ऐसे में सारठ सीट पर बीजेपी ने वर्तमान विधायक सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह पर दाव आजमाया है. हालांकि 2014 में रणधीर सिंह जेवीएम से जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार रणधीर सिंह कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगांव विधानसभा में जनसभा कर मांगा वोट, कहा- कांग्रेस ने आदिवासियों पर चलवायी थी गोली
बहरहाल, रणधीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह दावा किया कि अगर सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें फिर से मौका देती है तो सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलाएंगे, सिकटिया बराज से घर-घर पाइप लाइन से पेयजल पहुचाएंगे, खागा को प्रखंड का दर्जा दिलाएंगे और बासुकीनाथ से चित्रा होते हुए मधुपुर से रेल लाइन को जोड़ा जाएगा.