देवघर: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. पीएम की आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी दौरान शहर में एक युवक को 3 गोलियों के साथ पकड़ा गया. हालांकि वह सभा स्थल से काफी दूर था. फिलहाल हिरासत में लिए गए युवक से आईपीएस विनीत कुमार और डीएसपी राजकुमार मेहता पूछताछ कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपनी सभा में कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 23 मई को क्या होने वाला है यह देश तय कर चुका है. पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 23 मई को संथाल की जनता महामिलावट को पूरी तरह से खत्म कर देगी.