देवघर: प्रधानमंत्री शहरी आवास फेज 3 में अब आवासविहीन लोगों को बना बनाया फ्लैट मिलेगा. इसके मद्देनजर जसीडीह के नरेंद्र भवन में आयोजित समारोह में लॉटरी के माध्यम से लाभुकों को आवंटन पत्र सौंपा गया. बता दें कि फेज 3 में 226 लाभुकों को आवंटन पत्र मिला है. इसके तहत 665 बेघर लोगों को आवास मिलेगा. गौरतलब है कि नगर विकास विभाग मोहनपुर प्रखंड के रामपुर में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आवास का निर्माण कर रहा है.
ये भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज , बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
वहीं, डीसी नैंसी सहाय ने सभी लाभुकों को आवंटन पत्र देने के साथ सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं. गौरतलब है कि रामपुर में लाभुकों को मिलने वाला फ्लैट 320 वर्ग फुट का है और सड़क, बिजली, पानी, पार्किंग, चहारदीवारी, सीवरेज ड्रेनेज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं होंगी. बहरहाल, रामपुर में मिलने वाले फ्लैट का आवंटन प्राप्त करने के बाद लाभुकों में हर्ष का माहौल देखा गया है.