देवघर: जिले से महज 7 किलोमीटर दूर नावाडीह गांव की सड़क की हालत नरकीय है. बाकी दिनों में पीएचडी की पाइप फटने के कारण सड़क पर पानी का बहाव होते रहता है. बरसात में इस सड़क का हाल नरकीय हो जाता है. स्थानीय बताते हैं कि राजधानी रांची जाने के लिए इस मुख्य मार्ग से नेता हो या मंत्री या फिर अधिकारी सभी गुजरते हैं, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली है.
ग्रामीण नेता से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. अबतक किसी ने सुध नहीं लिया है. ऐसे में सड़क की बदहाली और सड़क के किनारे नाली नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं और हमेशा खतरे का डर लगा रहता है. वहीं, ग्रामीण सरकार से जल्द सड़क ठीक करने की गुहार लगा रहे हैं.
नावाडीह गांव की सड़क की बदहाली को लेकर जब पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से बात की गई तो इन्होंने कहा कि नगर निगम को कई बार पत्राचार कर पानी की फटी पाइप को ठीक करने के लिए कहा गया है, लेकिन अब तक ठीक नहीं हुआ है. बरसात के दिनों में भी नाली नहीं होने के कारण पानी सड़क पर बहता है और नावाडीह बायपास सड़क की स्वीकृति भी मिल चुकी है और अब टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है. इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी चल रही है और एसओआर बनते ही टेंडर की प्रक्रिया कर दी जाएगी.
ये भी देखें- लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट, झारखंड और बिहार बीजेपी ने जमकर साधा निशाना
सालों से नावाडीह के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में न नेता और न अधिकारी किसी ने सुध नहीं ली है. अब विभाग टेंडर कर बायपास सड़क की योजना की बात कर रहा है.