देवघर: श्रावणी मेले के दौरान ड्यूटी में आए एटीएस के जवान रंजीत पासवान (Jharkhand ATS jawan Ranjit Paswan) ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है (ATS jawan shot himself in Deoghar). गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई. रंजीत पासवान गढ़वा के रहने वाले थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल (Deoghar Sadar Hospital) भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, झारखंड एटीएस के जवान रंजीत पासवान (Jharkhand ATS jawan Ranjit Paswan) गढ़वा जिले के रहने वाले थे और पिछले एक महीने से देवघर श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात थे. जवानों को मेले के दौरान आर मित्रा स्कूल में ठहराया गया था. यही पर एटीएस के जवान रंजीत पासवान ने खुद को गोली मार ली है. गोली लगने से मौके पर ही रंजीत की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. यहां उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लगता है हालांकि पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. पुलिस के जवानों का कहना है कि हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि रंजीत ने आत्मत्या क्यों की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
झारखंड में एक दिन में दो पुलिसकर्मियों मे आत्महत्या की है. इससे पहले लोहरदगा में आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) नाम के पुलिस के जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी (Policeman committed suicide in Lohardaga) कर ली. वह मूल रूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे. लोहरदगा के आदर्शनगर में किराए के मकान में अकेले रहते थे. बताया गया कि ड्यूटी से लौटने के बाद खुद को गोली मार ली. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. घटना के बाद पूरे पुलिस लाइन में अफरातफरी का महौल हो गया.