देवघर: बाबा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल चुका है. हर दिन 200 भक्त ई-पास के माध्यम से बाबा का दर्शन कर रहे हैं. एक घंटे में 50 श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाता है. वहीं, मंगलवार से पूजा में बदलाव करते हुए अर्घा सिस्टम लगाया गया है ताकि जो भी श्रद्धालु जल फूल लेकर वो अर्घा सिस्टम के माध्यम से जलार्पण कर सकें.
मंगलवार को बाबा मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे स्थानीय भाजपा विधायक नारायण दास ने भी राज्य सरकार की पहल की सराहना की. जिला प्रशासन की दर्शन व्यवस्था को सराहनीय बताया. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से वैश्विक महामारी कोरोना से निजात के लिए कामना भी की. बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के कारण बाबा मंदिर लगभग पांच महीनों तक बंद रहा. ऐसे में सावन मेला का आयोजन भी नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, जानिए क्यों किया जाता है मोक्ष की नगरी गयाजी में पिंडदान?
सावन मेला के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देश के सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर खोलने के लिए सीमित व्यवस्था के अनुरूप वकालत की थी, जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार को विचार करने का निर्देश दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने विचार करते हुए प्रतिदिन 200 श्रद्धालुओं को ई-पास के माध्यम दर्शन करने की अनुमति दी.