देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र स्थित बाबूपुर गांव में पेट्रोल पंप संचालक कामदेव रजक के घर रविवार देर रात डकैती की वारदात हुई. पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि 4 से 5 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तकरीबन साढ़े 6 लाख रुपये से ज्यादा कैश सहित आभूषणों की डकैती हुई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से चेंबर नाराज, सेल्फ लॉकडाउन का आज कर सकता है ऐलान
पीड़ित ने बताया कि रविवार होने की वजह से पेट्रोल पंप के कलेक्शन का पैसा घर पर ही रखा हुआ था. अपराधी कैश के अलावा अलमीरा में रखी सोने की चेन और अंगूठी भी लेकर फरार हो गए. वहीं, डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को तलाश करने की कोशिश कर रही है.