देवघर: बासुकीनाथ जा रहे पिकअप वैन और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवघर से पिकअप वैन पर सवार होकर श्रद्धालु बासुकीनाथ जा रहे थे कि मोहनपुर थाना इलके के त्रिकुटी पहाड़ के पास अचानक सिलिंडर लदे एक ट्रक से वैन की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन महिला और एक आदमी की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैन पर 23 लोग सवार थे. ये सभी लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के गंगाराय गांव के रहने वाले थे. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है राहत और बचाव कार्य जारी है.