चाईबासा: पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर पुलिस-प्रशासन ने पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह अपील की है कि रमजान के पाक महीने के दौरान सहरी, तरावीह या पांचों वक्त की नमाजज घर पर ही अता करें. इसके लिए मस्जिद में आने से परहेज करें. लॉकडाउन के संदर्भ में गृह मंत्रालय का निर्देश है कि धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे. साथ ही धार्मिक आयोजन और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूरी तरह से अनुपालन करने के लिए आवश्यक है कि सभी तरह की नमाज घर पर ही अता की जाए.
लोग अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अता करें
रमजान के अवसर पर किसी भी परिस्थिति में लोग सामूहिक रूप से मस्जिद में तारावी की नमाजज अता नहीं करेंगे. लोग अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अदा करेंगे. सभी मस्जिदों में पांच वक्त का नमाज सामूहिक रूप से पढ़ने पर लगे प्रतिबंध का अनुपालन कराया जा रहा है.
अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रोजा खोलें
रोजा के बाद शाम में लोग सामूहिक रूप से एक स्थान पर जमा होकर रोजा खोलते हैं. रोजा खोलने के लिए कहीं भी सामूहिक रूप से जमा ना होकर लोग अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रोजा खोलें. रोजा खोलने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर चौक-चौराहों पर एकत्रित हो जाते हैं. एक-दूसरे से हाथ मिलाने व गले मिलने लगते हैं, इस तरह चौक-चौराहों पर लोग जमा होने से बचें. इस दौरान इफ्तार पार्टी का आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. कई भी व्यक्ति ना तो इसका आयोजन करने की सोचे और ना ही इसमें भाग लेने की.
खाने-पीने की दुकानों के रात भर खुलने पर पूर्ण प्रतिबंध
मुस्लिम बहुल इलाकों में इस दौरान भारी संख्या में खाने-पीने की दुकानें लगाई जाती हैं जो कई जगह रात भर खुली रहती हैं. इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहे, लोग अपनी जरूरत की सामग्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चिन्हित दुकानों से एक बार में 7 से 10 दिन की खरीद कर रख लें, इसकी व्यवस्था की जाए.