ETV Bharat / city

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस-प्रशासन ने दी रमजान की मुबारकबाद, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील - पश्चिमी सिंहभूम पुलिस-प्रशासन ने दी रमजान की मुबारकबाद

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर पुलिस-प्रशासन ने पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह अपील की है कि रमजान के पाक महीने के दौरान सहरी, तरावीह या पांचों वक्त की नमाजज घर पर ही अता करें. इसके लिए मस्जिद में आने से परहेज करें.

Sp, एसपी
इंद्रजीत महथा, पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:32 PM IST

चाईबासा: पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर पुलिस-प्रशासन ने पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह अपील की है कि रमजान के पाक महीने के दौरान सहरी, तरावीह या पांचों वक्त की नमाजज घर पर ही अता करें. इसके लिए मस्जिद में आने से परहेज करें. लॉकडाउन के संदर्भ में गृह मंत्रालय का निर्देश है कि धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे. साथ ही धार्मिक आयोजन और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूरी तरह से अनुपालन करने के लिए आवश्यक है कि सभी तरह की नमाज घर पर ही अता की जाए.

देखें पूरी खबर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रोजा खोलने का कार्य घर पर ही किया जाए, रोजा खोलने के लिए घर के बाहर चौक-चौराहे पर आने या मुबारकबाद देने के लिए भी चौक चौराहे पर आने से बचें. सभी तरह के सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर रोक है, इफ्तार पार्टी आयोजित ना की जाए, इफ्तार की पार्टी में जाने से भी बचा जाए, रोजा को घर में ही खोलें.चाईबासा पुलिस-प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ खड़ा है आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ सहयोग के लिए खड़ा है. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जिला आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से पर्याप्त तैयारियां की गई हैं. सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है, दुकानें भी खुली हुई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी खरीददारी कर सकते हैं. आपको पूरा सहयोग किया जाएगा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का उपयोग करके ही कोई कार्रवाई करनी है. इंद्रजीत महथा ने कहा कि इस संदर्भ में सभी धार्मिक नेता, मस्जिदों के इमाम और सदर से जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही संवाद किया जा चुका है और शांति समिति के सदस्यों से भी संवाद किया जा चुका है. हमें पूरी तरह से यह उम्मीद और विश्वास है कि रमज़ान के पाक महीने में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्देशों का निर्वाह करेंगे और जिला पुलिस प्रशासन का समर्थन और सहयोग करते हुए पश्चिमी सिंहभूम को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित जिला बनाएंगे.ये भी पढ़ें- रांची से जमशेदपुर पहुंचा 500 PPE किट, प्रशासन ने कहा-नहीं होगी डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों को परेशानी

लोग अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अता करें
रमजान के अवसर पर किसी भी परिस्थिति में लोग सामूहिक रूप से मस्जिद में तारावी की नमाजज अता नहीं करेंगे. लोग अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अदा करेंगे. सभी मस्जिदों में पांच वक्त का नमाज सामूहिक रूप से पढ़ने पर लगे प्रतिबंध का अनुपालन कराया जा रहा है.

अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रोजा खोलें
रोजा के बाद शाम में लोग सामूहिक रूप से एक स्थान पर जमा होकर रोजा खोलते हैं. रोजा खोलने के लिए कहीं भी सामूहिक रूप से जमा ना होकर लोग अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रोजा खोलें. रोजा खोलने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर चौक-चौराहों पर एकत्रित हो जाते हैं. एक-दूसरे से हाथ मिलाने व गले मिलने लगते हैं, इस तरह चौक-चौराहों पर लोग जमा होने से बचें. इस दौरान इफ्तार पार्टी का आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. कई भी व्यक्ति ना तो इसका आयोजन करने की सोचे और ना ही इसमें भाग लेने की.

खाने-पीने की दुकानों के रात भर खुलने पर पूर्ण प्रतिबंध
मुस्लिम बहुल इलाकों में इस दौरान भारी संख्या में खाने-पीने की दुकानें लगाई जाती हैं जो कई जगह रात भर खुली रहती हैं. इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहे, लोग अपनी जरूरत की सामग्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चिन्हित दुकानों से एक बार में 7 से 10 दिन की खरीद कर रख लें, इसकी व्यवस्था की जाए.

चाईबासा: पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर पुलिस-प्रशासन ने पश्चिमी सिंहभूम जिलावासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह अपील की है कि रमजान के पाक महीने के दौरान सहरी, तरावीह या पांचों वक्त की नमाजज घर पर ही अता करें. इसके लिए मस्जिद में आने से परहेज करें. लॉकडाउन के संदर्भ में गृह मंत्रालय का निर्देश है कि धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे. साथ ही धार्मिक आयोजन और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पूरी तरह से अनुपालन करने के लिए आवश्यक है कि सभी तरह की नमाज घर पर ही अता की जाए.

देखें पूरी खबर
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रोजा खोलने का कार्य घर पर ही किया जाए, रोजा खोलने के लिए घर के बाहर चौक-चौराहे पर आने या मुबारकबाद देने के लिए भी चौक चौराहे पर आने से बचें. सभी तरह के सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर रोक है, इफ्तार पार्टी आयोजित ना की जाए, इफ्तार की पार्टी में जाने से भी बचा जाए, रोजा को घर में ही खोलें.चाईबासा पुलिस-प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ खड़ा है आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ सहयोग के लिए खड़ा है. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जिला आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से पर्याप्त तैयारियां की गई हैं. सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है, दुकानें भी खुली हुई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी खरीददारी कर सकते हैं. आपको पूरा सहयोग किया जाएगा लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का उपयोग करके ही कोई कार्रवाई करनी है. इंद्रजीत महथा ने कहा कि इस संदर्भ में सभी धार्मिक नेता, मस्जिदों के इमाम और सदर से जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही संवाद किया जा चुका है और शांति समिति के सदस्यों से भी संवाद किया जा चुका है. हमें पूरी तरह से यह उम्मीद और विश्वास है कि रमज़ान के पाक महीने में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्देशों का निर्वाह करेंगे और जिला पुलिस प्रशासन का समर्थन और सहयोग करते हुए पश्चिमी सिंहभूम को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित जिला बनाएंगे.ये भी पढ़ें- रांची से जमशेदपुर पहुंचा 500 PPE किट, प्रशासन ने कहा-नहीं होगी डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों को परेशानी

लोग अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अता करें
रमजान के अवसर पर किसी भी परिस्थिति में लोग सामूहिक रूप से मस्जिद में तारावी की नमाजज अता नहीं करेंगे. लोग अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अदा करेंगे. सभी मस्जिदों में पांच वक्त का नमाज सामूहिक रूप से पढ़ने पर लगे प्रतिबंध का अनुपालन कराया जा रहा है.

अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रोजा खोलें
रोजा के बाद शाम में लोग सामूहिक रूप से एक स्थान पर जमा होकर रोजा खोलते हैं. रोजा खोलने के लिए कहीं भी सामूहिक रूप से जमा ना होकर लोग अपने-अपने घरों में ही सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रोजा खोलें. रोजा खोलने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर चौक-चौराहों पर एकत्रित हो जाते हैं. एक-दूसरे से हाथ मिलाने व गले मिलने लगते हैं, इस तरह चौक-चौराहों पर लोग जमा होने से बचें. इस दौरान इफ्तार पार्टी का आयोजन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. कई भी व्यक्ति ना तो इसका आयोजन करने की सोचे और ना ही इसमें भाग लेने की.

खाने-पीने की दुकानों के रात भर खुलने पर पूर्ण प्रतिबंध
मुस्लिम बहुल इलाकों में इस दौरान भारी संख्या में खाने-पीने की दुकानें लगाई जाती हैं जो कई जगह रात भर खुली रहती हैं. इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहे, लोग अपनी जरूरत की सामग्री सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चिन्हित दुकानों से एक बार में 7 से 10 दिन की खरीद कर रख लें, इसकी व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.