ETV Bharat / city

चाईबासा: आधी रात को घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने दंपती पर किया वार, पति की मौत, पत्नी घायल

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के दुरला गांव तारोपी टोला में बुधवार की देर रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुस कर सो रहे दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पति की मौत हो गई. वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

Unknown criminals attacked couple in Chaibasa
अपराधियों ने दंपती पर किया वार
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:15 PM IST

चाईबासा: बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों तारोपी टोला निवासी 45 वर्षीय जुरिया हेस्सा के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधियों के इस हमले में जुरिया हेस्सा की मौत हो गई, जबकि पत्नी मानी हेस्सा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीपीओ प्रदीप उरांव दलबल और टोंटो पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. दंपती पर अज्ञात लोगों ने घातक हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार घटना देर रात की है.

ये भी पढ़ें: पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल

इस संबंध में एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि कई ग्रामीणों से पूछताछ की गई है, जिसमें यह बात सामने आ रही है कि घटना 11 से 12 बजे की है और अपराधियों ने दंपती के सिर पर गंभीर वार किया था, जिससे पति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के कारणों का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है कि किस विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.

चाईबासा: बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों तारोपी टोला निवासी 45 वर्षीय जुरिया हेस्सा के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधियों के इस हमले में जुरिया हेस्सा की मौत हो गई, जबकि पत्नी मानी हेस्सा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीपीओ प्रदीप उरांव दलबल और टोंटो पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. दंपती पर अज्ञात लोगों ने घातक हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार घटना देर रात की है.

ये भी पढ़ें: पोखरण में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का अंतिम ट्रायल सफल

इस संबंध में एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि कई ग्रामीणों से पूछताछ की गई है, जिसमें यह बात सामने आ रही है कि घटना 11 से 12 बजे की है और अपराधियों ने दंपती के सिर पर गंभीर वार किया था, जिससे पति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के कारणों का पता अब तक नहीं लगाया जा सका है कि किस विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.