चाईबासा: रविवार को (23 जनवरी) को अलग कोल्हान राज की मांग करने और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मुफस्सिल थाना का घेराव और उसके बाद पथराव, लाठीचार्ज की घटना के बाद सोमवार को शहर और आसपास के गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शांति की अपील की है. इसके साथ ही उपद्रवियों की भी शिनाख्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में ग्रामीणों का पुलिस पर हमलाः झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दिए कार्रवाई के आदेश
चाईबासा में सुरक्षा सख्त: एसडीपीओ दिलीप खलको ने बताया कि चाईबासा में झड़प के बाद पुलिस बल पूरी तरह से तैनात है. ताकि कल वाली घटना की पुनरावृत्ति ना हो. पुलिस सादे लिबास में भी घूम घूम कर उपद्रवियों की खोज कर रही है. इसके साथ ही चाईबासा शहर के प्रवेश और मुख्य सड़कों पर पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि उपद्रवियों के शहर में प्रवेश से रोका जा सके. इसके अलावा सदर अस्पताल में पुलिस की तैनाती की गई है. झड़प के दौरान कई उपद्रवियों को चोटें आई है पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है जो इलाज करवाने अस्पताल आ रहे हैं.
16 उपद्रवी हिरासत में: चाईबासा में झड़प के बाद 16 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. शहर में शांति बनी रहे इसके लिए सोमवार को अहले सुबह मुसावानी से पुलिस पार्टी मुफ्फसिल थाना पहुंच गई है. जिन्हें पुलिस पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर जगह जगह तैनात किया गया.
क्या है पूरा मामला: दरअसल रविवार को अलग कोल्हान राज की मांग करने और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव किया था. सैकड़ों की संख्या में परंपरागत हथियारों के साथ लैस होकर ग्रामीण मुफस्सिल थाना पहुंचे और थाने का घेराव किया. इस दौरान पुलिस पर पथराव की घटना भी हुई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पथराव के बाद पुलिस के द्वारा भी लाठीचार्ज किया गया था. पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद जिलें में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.