चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर टोकलो थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई हत्या मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोनुवा थाना में मृतक की पत्नी आशा सामड ने अपने पति सिंगराय सामड की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
दरअसल, आशा सामड ने पति सिंगराय सामड़ की हत्या को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ सोनुआ थाना में 27 दिसबंर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया. 27 दिसंबर को अपराधियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था. बाद में मृतक की पहचान सिंगराय सामड के रूप में हुई थी. वहीं, इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी और हत्यारों को सलाखों तक पहुंचाने का दावा भी किया था. महज 6 दिन में पुलिस ने मामले का खुलासा कर हत्यारों को जेल भेजने में साल के पहले ही दिन सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ें- पलामूः दुर्घटना में घायल जवानों का हाल जानने नहीं पहुंचे सांसद, पुलिसकर्मियों में भारी आक्रोश
प्राथमिकी अभियुक्त बीर सिंह मुन्दुईया उम्र करीब 33 वर्ष और विरेन्द्र सिंह कुटिया उर्फ लाल सिंह कुंटिया उम्र करीब 25 वर्ष बंदोडीह थाना-राजनगर जिला सरायकेला-खरसावां को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगी दाउली, मृतक का मोबाइल, हत्या के समय पहने हुए कपड़े की जली हुई राख बरामद की है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. हत्या का कारण यह है कि अभियुक्त वीर सिंह मुन्दुईया की पत्नी और मृतक के बीच प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर आपसी दुश्मनी थी.