चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत पीएलएफआई उग्रवादी सोनू मुंडा द्वारा गांव की लड़की को दिल्ली ले जाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सोनू मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि गिरफ्तार सोनू मुंडा (उम्र 22) आनंदपुर थाना इलाके का निवासी है. सोनू मुंडा प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य रह चुका है और उसे साल 2017 में जेल भेजा गया था. उसके खिलाफ सोनी मुंडा के खिलाफ उसी के गांव से एक लड़की को ले जाकर दिल्ली में बेचने कि शिकायत इसी साल एक जून को आनंदपुर थाना में धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया गया.
शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोनू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. मनोहरपुर एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें मनोहरपुर अंचल पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, मनोहरपुर के थाना प्रभारी प्रदीप मिंज आदि जवान शामिल रहे.